Amid the shortage of medical oxygen across the country due to a massive surge in COVID-19 cases, Delhi has got its first COVID care centre with its own oxygen plant at the Commonwealth Games village Sports complex.Watch video,
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण की महामारी में ऑक्सीजन, वेंटिलेटर्स, दवाओं की कमी के बीच एक ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया है. कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में कोविड-19 हेल्थ सेंटर में ये ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया. इसे एचसीएल फाउंडेशन ने दान के तौर पर लगवाया है. डॉ अनुराग मिश्रा ने बताया, ये संयंत्र एक साथ 18-20 रोगियों को ऑक्सीजन की आपूर्ति कर सकता है. देखें वीडियो
#OxygenPlant #CovidCentre #CWG